गोरखपुर (उत्तर प्रदेश):- SHO अंजुल चतुर्वेदी और दारोगा रामप्रवेश सिंह में मारपीट हो गई।SHO के बार-बार बुलाने पर दारोगा के ना आने पर मारपीट और अपशब्द सुनते ही दारोगा ने उसी भाषा में जवाब दिया।विवाद बढ़ते देख थाने के दीवान और मुंशी ने बीच बचाव करके दोनों को अलग कराया। वहीं, एसपी नार्थ और सीओ कैंपियरगंज ने मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दारोगा रामप्रवेश सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता की रिपोर्ट एसएसपी को भेजा दिया है। पुलिस प्रशासन ही जब आपस में लड़ाई करेगा तो जनता की समस्याओं का निपटारा कौन करेगा।