Dastak Hindustan

Russia Ukraine war : रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच व्लादीमीर जेलेंस्की ने कर दिया ऐसा काम, पूरा देश कर रहा निंदा…..

Russia Ukraine war : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छठे महीने में पहुंच चुका है। अब तक इस जंग में हजारों लोग मारे जा चुके हैं। लाखों लोगों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है। अब तक पूरी दुनिया में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के अपने देश के लोगों के संग खड़े होने को लेकर, अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाने को लेकर तारीफ होती रही है। लेकिन इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति के एक फोटोशूट को लेकर उनकी आलोचना होने लगी है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के फोटोशूट को लेकर दुनियाभर में उनका मजाक बन रहा है। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच जेलेंस्की ने चर्चित पत्रिका वोग के लिए कुछ तस्वीरें खिंचवाई हैं। वोग की तस्वीरों में जेलेंस्की अपनी पत्नी ओलेना जेलेंस्का के साथ नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें वोग मैगजीन के ऑनलाइन एडीशन के लिए खिंचवाई गयी हैं।

वोग पत्रिका को दुनियाभर में फैशन मैग्जीन के लिए जाना जाता है। इन फोटो में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की अपनी पत्नी के साथ अलग-अलग पोज में दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को ओलेना जेलेंस्की ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया है। ओलेना ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि वोग मैगजीन के कवर पर आना कई लोगों का सपना होता है। यह बेहद गौरव की बात है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *