National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ईडी की दूसरे दौर की पूछताछ मंगलवार शाम खत्म हो गई। आज उनसे पूछताछ का तीसरा दिन है।
कल यानी मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनसे 6 घंटे की पूछताछ की। आज की पूछताछ के बीच प्रियंका और सोनिया की निगाहें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के PMLA पर होने वाले फैसले पर भी रहेंगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी का मानना है कि नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) मामले में कांग्रेस द्वारा दी गई 90 करोड़ रुपए की धनराशि संदेहास्पद लेन देन है। सोनिया गांधी आज ईडी अधिकारियों को कुछ दस्तावेज भी दे सकती हैं। सूत्रों की माने तो आज के पूछताछ में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) और 90 करोड़ पर विशेष फोकस होगा। ईडी सोनिया गांधी से 50 लाख और 90 करोड़ को लेकर कई सवाल कर सकती है। इसके अलावा यंग इंडियन निदेशक और एजीएल के सर्वे सर्वा होने के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका को लेकर भी सवाल किया जा सकता है।
उनके साथ वहां प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। बता दें कि कल यानी 27 जुलाई को सोनिया गांधी जेड प्लस सुरक्षा घेरे में अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ED ऑफिस पहुंचीं थीं। हालांकि प्रियंका गांधी वहीं सोनिया गांधी के साथ रुकी रहीं जबकि राहुल तुरंत वहां से निकल गए थे।