Dastak Hindustan

Crime news : नशे ने बर्बाद कर दिया परिवार, पिता ने अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट……

अहमदाबाद (गुजरात):- गुजरात के अहमदाबाद में एक पिता ने नशे के आदी अपने 21 वर्षीय बेटे की कथित तौर पर हत्या करके, उसके शरीर के अंगों को काटकर उसे दो अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एक अफसर ने कहा, ‘स्वयं लगभग छह साल से शराब और ड्रग्स का आदी था और वह अपने पिता को जान से मारने और काटने की धमकी देता था। 18 जुलाई की सुबह, जब स्वयं ने अपने पिता से फिर से झगड़ा शुरू किया, तो जोशी ने उससे कहा कि वह पुलिस को बुलाएगा और उसे सलाखों के पीछे भेज देगा। इसके बाद स्वयं ने कहा कि वह जोशी और पुलिस को भी काट डालेगा। फिर स्वयं ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी और अपने पिता को पीटना शुरू कर दिया।

लाश के टुकड़े-टुकड़े किए

पुलिस ने बताया, ‘जोशी बहुत ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्होंने स्वयं को मार डाला।’ अधिकारी ने कहा, ‘हत्या के बाद दोशी को ‘काट डालने’ वाली वह धमकी याद आई जो स्वयं उसे दिया करता था। जोशी को शव के टुकड़े-टकड़े करके उसे ठिकाने लगाने का विचार आया ताकि स्वयं का कोई सुराग न लगे।’ जोशी ने स्वयं के शरीर से कपड़े सहित सभी वो चीजें हटा दीं, जिससे कि उसकी पहचान हो सकती थी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *