बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में आठ यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि यह हादसा बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दो बसों की टक्कर से हुआ। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।