Dastak Hindustan

Rain flood: भारी बारिश से राजस्थान में बाढ़ का माहौल, पुलिया पर एक युवक के बहने की खबर

Weather update (राजस्थान):- बूंदी में भी लगातार बरसात होने से तालेड़ा नदी में उफान आने से अकतासा पुलिया पर 2-3 फीट पानी देखा गया। जहां एक युवक सैलाब में फंस गया। युवक को ग्रामीणों और पुलिस द्वारा बचा लिया गया। निचले इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्वी राजस्थान में शनिवार को भी मानसून पूरी तरह से मेहरबान रहा। बारां, टोंक, जयपुर, सवाईमाधोपुर, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, कोटा, भरतपुर, दौसा, नागौर, चुरू में कुछ स्थानों भारी व अति भारी बारिश दर्ज की गई। ज्यादातर जिलों में शुक्रवार रात शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर बाद रूकी। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश बारां के शाहबाद में 304 मिमी हुई। भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन मानसून के इसी तरह सक्रिय रहने और भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *