नई दिल्ली :- भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। करीब तीन साल बाद दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है। ऐसे में राजधानी के फैन्स में भी इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साह है।
स्टेडियम जाकर मैच देखने की इच्छा रखने वाले फैन्स के लिए दिल्ली मेट्रो की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है। आमतौर पर दिल्ली मेट्रो में आखिरी ट्रेन अपने शुरुआती स्थान से लगभग रात 11 बजे निकल जाती है। मैच वाले दिन सभी शुरुआती स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन रात 11:30 से 12 बजे तक किया जाएगा। इसका मतलब साफ है कि मैच देखने की इच्छा रखने वाले फैन्स रात 12:30 तक भी अरुण जेटली स्टेडियम के पास से ट्रेन पकड़ पाएंगे।