रायपुर :- राजधानी में एक समुदाय विशेष की धार्मिक आस्था पर इंटरनेट मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बवाल मच गया। दो थानों का घेराव कर समुदाय के 300 से ज्यादा लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद भी समुदाय के लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। देर रात तक समुदाय के लोगों को समझा-बुझाकर पुलिसकर्मी शांंत कराने में जुटे हुए थे।
बताया जाता है कि पुरानी बस्ती के नीरज सैनी ने इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे आक्रोशित समुदाय के लोग रात में हंगामा और नारेबाजी करते हुए पुरानी बस्ती थाने का घेराव कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी थाने पहुंच गए। समुदाय के लोगों की लिखित शिकायत पर नीरज सैनी को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह नारेबाजी करते हुए सिविल लाइन थाने पहुंच गए। देर रात तक पुलिसकर्मी समझा कर मामले को शांत कराने में जुटे हुए थे।
माफीनामा किया पोस्ट
पुलिस का कहना है कि पुजारी नीरज सैनी ने इंटरनेट मीडिया पर की गई कथित टिप्पणी को कुछ देर बाद ही डिलीट कर माफीनामा पोस्ट किया था। उसने लिखा कि वह किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था। वह अपने शब्द वापस लेता है।
पुरानी बस्ती के सीएसपी राजेश चौधरी ने कहा, समुदाय की लिखित शिकायत के बाद अपराध दर्ज कर पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ देर बाद ही पुजारी ने पोस्ट को डिलीट कर माफीनामा पोस्ट किया।