दिल्ली: शंकर चौधरी के पद से मुक्त होने के बाद अतिरिक्त डीसीपी दक्षिण हर्षवर्धन को डीसीपी द्वारका नियुक्त किया गया।
जानिए क्यों हुआ ऐसा –
दक्षिण दिल्ली के पॉश एरिया कैलाश कॉलोनी के एक बार में पार्टी के दौरान सिर पर गिलास लगने से एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। उसके पति ने बार में ही परिवार के साथ मौजूद द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी पर जान-बूझकर पत्नी को गिलास मारने का आरोप लगाया। इस संबंध में पीसीआर कॉल भी कर दी गई। मीडिया को मामले की भनक लगी तो पुलिस अधिकारियों से जवाब-तलब किए जाने लगे। सोशल मीडिया पर भी मामला चर्चा में आ गया। इसके बाद महिला ने एक वीडियो जारी कर अपनी शिकायत वापस लेने और गलती से डीसीपी का नाम लिए जाने की बात की। पुलिस मुख्यालय की ओर से भी मामला सुलझा लिए जाने की बात की गई। घटनाक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने भी महिला द्वारा शिकायत वापस लेने की बात मीडिया को बताई। लगभग पूरे दिन चले बवाल के बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया। सूत्रों का कहना है कि फजीहत होने के बाद देर शाम को शंकर चौधरी को द्वारका जिला के डीपीसी पद से हटाकर उनको पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया।