Dastak Hindustan

गुर्जर महासभा की कुरीति को लेकर सरकार का बड़ा निर्णय : नहीं होगा बेटियों की शादियों में प्रतिभोज

बांदीकुई :- बालाजी मंदिर तलाई झुपड़ीन में राजस्थान गुर्जर महासभा के तहसील अध्यक्ष बाबूलाल छावड़ी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। महासभा के महामंत्री रतन सिंह पटेल ने बताया बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सभी पंच पटेल व प्रबुद्ध जनों ने विचार रखे।

महासभा के महामंत्री रतन सिंह पटेल ने बताया बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सभी पंच पटेल व प्रबुद्ध जनों ने विचार रखे। 29 मई को आभानेरी में श्री देवनारायण मंदिर प्रांगण में समाज सुधार के लिए हुई।

बैठक में रखे गए विचारों का अनुमोदन किया गया। बैठक में लड़की की शादी में गांव का प्रीतिभोज बंद करने, निमंत्रण केवल व्हाट्सएप और फोन से देने और कार्ड नहीं बांटने, महिला संगीत में बर्तन गिफ्ट वितरण नहीं करने ,बढ़ार दुल्हन विदाई के दिन दूल्हा सहित सिर्फ 5 व्यक्तियों को रुकने, डीजे बंद करने का सुझाव सामने आए। जिनका क्रियान्वयन देवउठनी ग्यारस विक्रम संवत 2079 सन 2022 से लागू करने के लिए सभी पंच पटेल व प्रबुद्ध जनों ने सहमति जताई। बैठक मे तहसील अध्यक्ष बाबूलाल छावड़ी,महामंत्री रतन सिंह पटेल, पूर्व सरपंच राम सिंह महाणा, सरपंच गुठ्ठल कांवर, अमरसिंह महाणा ,देवराज चाड,पूर्व अध्यक्ष मानसिंह चौहान, कृष्ण सोडाला, विकास पोसवाल ,रतन झुपडीं, खुशीराम, कजोड़,नाथूसिंह सोडाला, मोहनलाल दायमा, गिर्राज डोई, मुकेश माल, कल्लू माल, जगदीश छावडी, कजोड़ झुपड़ींन, सुरेश मोराडी सहित अनेक पंच पटेल व प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *