Dastak Hindustan

सोननदी मे डुबा युवक का 17 घंटे बाद उतराया मिला शव, नाव पलटने से हुआ था हादसा

सोनभद्र (कोन):- स्थानीय थाना क्षेत्र के चांचीकला सोननदी मे नाव पर सवार होकर रानीडीह जाते समय सोमवार की सांय लगभग 4:30 बजे नाव अनियंत्रित होकर पटल गयी थी जिसमें लगभग 20 सवार थे नाव पलटते ही ग्रामीण व नाविक ने 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था परन्तु रमेश प्रसाद 37 वर्ष पुत्र ठेघू कि तलाश जारी था, जिसका शव मंगलवार को लगभग 9:30 बजे सोननदी मे उतराया मिला। जिसे कोन पुलिस ने कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतू दुध्दी भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक सोननदी पर निर्माणाधीन पुल के दोनों साइड एप्रोच व सडक का काम करा रहे ठेकेदार का आदमी बताया जा रहा है जो ठेकेदार के साथ रानीडीह साइड पर जा रहा था। कि नाव पलटते ही सोननदी मे डुबने से मौत हो गयी। नाव पर 20 सवारी के साथ चार वाइक भी लदी थी चारों वाइक का कोई सुराख नहीं चल पायी है।

ग्रामीणों कि माने तो पुल निर्माण करा रहे कंपनी द्वारा सोननदी मे वामा डालकर निचे से सडक बनाकर पुल का काम रही है जहा वामा द्वारा तेज बहाव के कारण वहां काभी गहरा पानी हो गया हैं जहां से होकर नाव गुजरते समय अनियंत्रित होकर पलटने से हादसा हुआ था। इसके पहले भी कंपनी का एक हाइड्रा डुब चूका है जिसका आज तक सुराख नहीं लग सका।

प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि नदी मे डुबे व्यक्ति रमेश प्रसाद पुत्र ठेघू निवासी घोरावल का शव मिल गया है। जिसे पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेजा जा रहा है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *