श्रीनगर (जम्मू कश्मीर):- जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने खीर भवानी यात्रा को लाल झंडी दिखाकर रवाना किया।
रमेश कुमार ने बताया, “यात्रा के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यात्री कल दर्शन करके परसों वापस आएंगे।”
जम्मू के संभागीय आयुक्त राकेश कुमार ने तीर्थ यात्रा के सुगम आयोजन के लिये किये गए प्रबंधों की शनिवार को समीक्षा की थी। प्रसिद्ध रग्न्या देवी मंदिर में आयोजित होने वाला वार्षिक खीर भवानी मेला विस्थापित समुदाय के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रमों में से एक माना जाता है। इसका आयोजन 7 जून को किया जाएगा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमार ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और तीर्थयात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न इंतजामों के बारे में गहन चर्चा की।