लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार की शाम किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की। सांस से जुड़े मरीजों के इस विभाग ने अपने परिसर में रोटरी क्लब के सहयोग से रोटरी रेस्परेटरी हर्बल पार्क की स्थापना की है, जिसका शुभारम्भ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने किया।
इस रेस्पिरेटरी हर्बल पार्क का उद्घाटन डॉ. आलोक कुमार सक्सेना राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर केजीएमयू के कुलपति डॉ. विपिन पुरी, डॉ. सूर्यकांत, क्लब प्रेसिडेंट नरेश अग्रवाल, क्लब सचिव अशोक टंडन, कोषाध्यक्ष गणेश अग्रवाल, भारती गुप्ता, अशोक भार्गव, प्रवीण मित्तल, श्रवण भार्गव, एम एम अग्रवाल, डॉ. निरुपम मुखर्जी, सुनील गुप्ता सहित क्लब के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे।