Dastak Hindustan

कानपुर पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों की पहचान के लिए जारी किए पोस्टर

कानपुर:- कानपुर में बीते 3 जून को हुई हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कानपुर पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों की पहचान के लिए पोस्टर जारी किए हैं। पुलिस ने उपद्रवियों की फोटो जारी कर लोगों से नंबर (9454403715) पर सूचना देने की अपील है। पुलिस ने ऐलान किया है कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। कानपुर पुलिस ने CCTV और वीडियो फुटेज खंगालने के बाद इन संदिग्धों के पोस्टर जारी किए हैं।

कानपुर के जॉइंट सीपी ने कहा कि अभी और भी पोस्टर जारी होंगे। इन उपद्रवियों को सरकारी और लोगों के घरों के बाहर लगे CCTV कैमरे द्वारा चिन्हित किया गया है। ताकि दोषियों को सजा मिल सके। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हुए सभी आरोपी कानपुर के हैं। दोषियों की शिनाख्त की जा रही है।

3 जून को हुआ था यह बवाल:-

3 जून को दोपहर 1:45 मिनट पर यतीमखाना के पास मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गई। इसके बाद दोपहर 2:30 मिनट पर लोग बाहर निकले और बाजार में खुली दुकानों को जबरन बंद कराने लगे। हिंदू दुकानदारों ने साफ कह दिया कि वह दुकान नहीं बढ़ाएंगे।

इसके बाद बवाल शुरू हुआ और कुछ उपद्रवियों ने चंद्रेश्वर के हाता में घुसकर पथराव शुरू कर दिया। दोपहर के 3:00 बजे पर तक पूरी स्थिति बवाल में तब्दील हो गई और थोड़ी ही देर में करीब 1000 लोग वहां आ गए।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *