आप सभी ने पेंगुइन को कभी ना कभी जरूर देखा होगा। ये होता तो पक्षी ही है लेकिन उड़ने के बजाय ये पानी में तैरता है। ये एक ऐसा जीव है जो पानी में 900 फीट की गहराई तक ये आसानी से तैर लेते हैं, जबकि करीब 20 मिनट तक ये अपनी सांस रोकने में भी सक्षम हैं। इसके अलावा ये अपने झुंड में रहना काफी पसंद करते हैं और खूब मस्ती करते हैं। इनकी मस्ती देखकर लोगों को कई बार अपने बचपन के दिन याद आ जाते हैं। इन दिनों इस पक्षी का एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में है। जिसमें यह अपने दोस्तों के साथ तितलियों पकड़ने में मग्न नजर आ रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पेंग्विन का झुंड मजे से तितलियों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भागता हुआ नजर आ रहा है। इन्हें इस पर प्रकार से देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है क्योंकि एक पक्षी है विषम परिस्थितियों में भी अपनी प्यारी और मासूम हरकतों से लोगों को हंसता रहता है। इसलिए जब कभी इनसे जुड़ा कोई वीडियो सामने आता है तो वह वह वायरल हो जाता है।