अहरौरा (मिर्जापुर):- थाना क्षेत्र के इमिलिया चट्टी चौराहे पर मिस्त्री की दुकान से रात्रि में खड़े ट्रक से गाड़ी के चारों टायर हो गई, वही ट्रक ड्राइवर ने पुलिस चौकी में लिखित तहरीर दी है।
बता दें कि कल रात्रि में ट्रक ड्राइवर रमजान अपनी गाड़ी लेकर मिस्त्री रिजवान अंसारी खुटार की दुकान पर खड़ी कर दिया, रात्रि में 1:00 से 4:00 के बीच में ट्रक ड्राइवर अपने गाड़ी में सोया गया था अचानक उठा तू देखा की चारों टायर गायब थी, ऐसी घटना होने से क्षेत्र में विषय में चर्चा बना हुआ है।