अमरोहा (उत्तर प्रदेश):- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि 12 दिन पहले एक लूट की घटना हुई थी जिसके बाद सचिन पर इनाम घोषित किया गया। इसके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।
जनपद अमरोहा के कोतवाली नगर में देर रात पुलिस और SOG टीम की एक 25,000 के इनामी बदमाश सचिन से मुठभेड़ हुई, जिसमें सचिन को गोली लगी है।
मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।