सऊदी अरब इस साल देश के अंदर और बाहर के 10 लाख मुसलमानों को हज में शामिल होने की अनुमति देगा.कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले दो साल से ये संख्या काफ़ी कम थी लेकिन इस बार इस संख्या में बड़ा इजाफा किया गया है.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक़, सऊदी अरब के हज मंत्रालय की तरफ़ से कहा गया है, ”इस साल हज करने के लिए घरेलू और विदेशी दोनों को मिलाकर 10 लाख लोगों को अधिकृत किया गया है.”इस्लाम में हज को काफी अहम माना जाता है. आमतौर पर दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक सभाओं में से ये एक है. साल 2019 में 25 लाख लोगों ने हज किया था. लेकिन साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद, सऊदी अधिकारियों ने केवल 1,000 लोगों को इसमें भाग लेने की अनुमति दी थी. इसके अगले साल लॉटरी के जरिए चुने गए कुल 60 हज़ार ऐसे लोगों को हज यात्रा की अनुमति मिली जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थे.
इस साल जुलाई में हज यात्रा है. इसमें 65 साल से कम उम्र के कोरोना का वैक्सीनेशन ले चुके लोगों के लिए होगी. सऊदी अरब के बाहर से आने वालों को यात्रा के 72 घंटों के भीतर किए गए कोविड टेस्टिंग में निगेटिव सर्टिफिकेट जमा करना होगा.