शिमला :-हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, भाजपा जिन चार राज्यों में थी। उन चारों राज्यों में बड़ी बहुमत के साथ फिर वापस आई। विपक्षी दल कहते थे, कि यहां रिवाज है 5 वर्षों के बाद बदलाव का। यहां परंपरा है सत्ता के परिवर्तन का। हमने उनसे कहा कि रिवाज और परंपरा बदल गई हैं।