इमिलिया चट्टी (मिर्जापुर) :- साथ इंडिया फाउंडेशन के अहरौरा स्थित महुली एनजीओ ब्रांच पर दिन रविवार को सुबह 7 बजे से मेडीकल चेकअप और आधार करेक्शन का कैम्प लगाया जाएगा। एनजीओ के डायरेक्टर एसके श्याम और जॉइंट डायरेक्टर हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल दिन रविवार को सुबह सात बजे से हमारे अहरौरा महुली ब्रांच पर आधार कार्ड करेक्शन और मेडिकल चेकअप का कैम्प लगाया जाएगा। जिससे लोग आसानी से आकर अपना करेक्शन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गरीब परिवार के लोग जो है वो हमारे कार्यालय पर निःशुल्क मेडिकल चेकअप करवा कर निःशुल्क दवा ले जाये । और आधार कार्ड में जिसका मोबाइल नंबर अंकित नही है वो कार्यालय पर आकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़वा सकते हैं।