मिर्जापुर :- चुनार कोतवाली क्षेत्र के बहेरा गांव संदिग्ध परिस्थितियों पेड़ की डाली में फाँसी के फंदे पर झूलकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चुनार कोतवाली क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी 40 वर्षीय मनोज यादव पुत्र स्व. रामवॄक्ष यादव का घर के बाहर पेड़ में फांसी के फंदे पर लटकता शव मिला। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। चर्चा है कि आर्थिक स्थिति से तंग आकर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक को दो बच्चे हैं। एक 7 व दूसरा 9 वर्ष का है। कुछ महीनों से पत्नी की तबीयत खराब चल रही थी। सूचना पर पहुची चुनार पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया।