इस्लामाबाद (पाकिस्तान):- प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए इस्लामाबाद में पाकिस्तान नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू हुई। बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री और पीटीआई नेता महमूद कुरैशी ने कहा कि सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का संवैधानिक अधिकार है और इसका बचाव करना सरकार का कर्तव्य है। नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के विदेश मंत्री और PTI नेता शाह महमूद कुरैशी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री को समस्त जनता का ध्यान रखना चाहिए। अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का संवैधानिक अधिकार भी होता है।