श्रीनगर :- कश्मीर के आईजीपी ने आतंक पर रोक को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि इस साल तीन महीनों में अब तक कुल 45 आतंकी मारे गए हैं। जिसमें से 2-3 बहुत बड़े कमांडर शामिल हैं। आतंकियों के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान जारी रहेगा। कश्मीर के IGP विजय कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर कल रात हमने दो ज़िले कुलगाम और अनंतनाग में आतंकियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन अभियान चलाया। अनंतनाग ज़िले में अब तक ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का एक आतंकी मारा गया है। यह स्थानीय आतंकी था। कुलगाम में अब तक कोई आतंकी नहीं मिला है लेकिन, आतंकी के होने की संभावना की जांच की जा रही है।