लखनऊ :- यूपी के किसी भी शहर में साफ सफाई को लेकर कोई शिकायत हो, तो इस टोल फ्री नंबर 18001800101 पर संपर्क कर सकते हैं।
राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया । टोल फ्री नम्बर नगरीय निकाय निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि सुबह पांच से आठ बजे के बीच प्रत्येक निकायों में सफाई होनी है। यह कंट्रोल रूम दो पालियों में संचालित होगा। सुबह पांच से दिन में एक बजे तक की प्रथम पाली में साफ-सफाई से संबंधित निगरानी कार्य एवं शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। दूसरी पाली दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक चलेगी। किसी भी निकाय के व्यस्त स्थानों पर दूसरी पाली में भी सफाई की जाएगी। हर निकाय के प्रत्येक जोन में क्लस्टर के मुख्य स्थलों पर सफाई के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम एवं फोन नंबर लिखने के भी निर्देश दिए।