Dastak Hindustan

जिलाधिकारी ने आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय व स्वधार गृह का किया औचक निरीक्षण

मड़िहान (मिर्जापुर) :- मंगलवार की दोपहर मड़िहान स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया | इस दौरान स्कूल के मुख्य गेट पर टीकाकरण का कैम्प लगा पाया गया सबसे पहले डीएम विद्यालय के प्राचार्य कक्ष में पंहूचे जंहा शिक्षिका दीपिका पाण्डेय व प्रधानाचार्या ऋचा पाण्डेय मोबाइल गेम खेलते हुये पायी गयी। पूछताछ में दोनो अध्यापिकाये घबराकर सफाई देने लगी।  उपस्थित पंजिका के निरीक्षण में पाया गया कि कुल 16 संविदा प्रवक्ता के सापेक्ष में अर्चना यादव एवं सुनीता यादव रजिस्टर में हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से गायब रही जिस पर डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को अनुपस्थित अध्यापिकाओ के विरूद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित करते हुए शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा अध्यापक व अध्यापिकाओ से पढ़ाये जाने वाले विषयवार पढ़ाये जाने वाले विषय की जानकारी ली कक्षा दस के अंग्रेजी अध्यापक अभिषेक मिश्रा क्लास में बच्चो को पढ़ाते हुये पाये गये जिस पर डीएम ने छात्रा कुमारी गरिमा से गर्वमेंन्ट की स्पेलिंग ब्लैकबोर्ड पर लिखने को कहा कि जो नही लिख पायी कुमारी शहीन गर्वमेंन्ट की स्पेलिंग व सार्टिफिकेट की स्पेलिंग छात्राये नही लिख प्रदेश व देश की राजधानी की भी जानकारी छात्रों को नही थी, कक्षा नौ के शिक्षक बृजभूषण जैसवार समाजशास्त्र पढ़ाते हुये पाये गये |

छात्राये पांच महादीपो के नाम स्वर व व्यंजन व हिन्दी की किताब में टेलीविजन शब्द नही पढ़ सकी जिसपर डीएम कड़ी फटकार लगाते हुये शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार लाने का निर्देश दिया। छात्राओ से वैक्सीनेशन के बारे मे पूछने पर बच्चो द्वारा ही बताया गया कि सभी ने कोविड वैक्सीन लगवा लिया है कम्प्यूटर कक्ष निरीक्षण में पाठ्य पुस्तके बेतरतीब ढंग से जमीन में रखा पाया गया कम्प्यूटरो पर धूल जमा था भोजनालय व किचन स्टोर के साथ छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया जहाॅ पर साफ सफाई का अभाव मिला जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि भवन की रंगाई पुताई करायी जा रही हैं।

जिलाधिकारी ने सीढ़ियो, खिड़कियो आदि के सफाई के निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान पठन पाठन की गुणवत्ता काफी खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की निर्देशित किया कि एक सप्ताह बाद पुनः निरीक्षण किया जायेगा पठन पाठन की गुणवत्ता में सुधार नही हुआ तो सभी की संविदा निरस्त करते हुये योग्य शिक्षको की नियुक्ति की जायेगी। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मड़िहान तहसील के देवरी कला गांव स्थित महिला स्वाधार गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निराश्रित महिलाओ से मुलाकात की खान पान के बारे में जानकारी ली अनाथालय गृह में किचन व स्टोर का भी निरीक्षण किया गया साफ सफाई कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि यहाॅ पर रह रही महिलाओ को समय से भोजन नाश्ता, दवा व इलाज उपलब्ध कराया जाय जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि कई महीनो से शासन द्वारा अनाथालयों के लिये धनराशि नही भेजी गई है प्राप्त जिसके कारण कर्मचारियो का मानदेय व व्यवस्थाओ में परेशानी आ रही है। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि तत्काल उनके माध्यम से पत्राचार करके धनराशि की मांग की जाय। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश दूबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी मौजूद रही।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *