Dastak Hindustan

शादी का झांसा देकर 80000 रुपये की ठगी, वर्षों से क्षेत्र में हो रहा शादी के नाम का गोरखधंधा

राजगढ़ :- मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अन्तर्गत सक्रिय महिलाओं का गिरोह शादी का झांसा देकर गैर जनपद से शादी रचाने के लिए बुलाकर लड़के पक्ष से 80000 रूपये व सामान लेकर चम्पत हो गयी।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस महिलाओं सहित चार महिला ठगों को पकड़ कर पूछताछ में जुटी हुई है। क्षेत्र के कुछ गांव की कुछ संगठित महिलाओं व पुरुषों का समूह गैर जनपद के युवाओं की शादी कराने के नाम पर बुलाकर बड़े ही धड़ल्ले से ठगी कर मोटी रकम एठने का खेल वर्षो से प्रकाश में आ रहा है। जिसकी पंचायत राजगढ़ पुलिस चौकी पर भी क‌ई बार की जा चुकी है।मंगलवार को अलीगढ़ जनपद के बदला थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी पंकज कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह ने राजगढ़ पुलिस चौकी पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि धनावल गांव निवासिनी शीला उससे पूर्व परिचित थी। इस दौरान शीला ने पंकज को फोन कर उसके भाई गणेश की शादी कराने के लिए बुलाया था।

जिसके बाद पीड़ित अपने भाई के साथ मंगलवार की सुबह 9 बजे नदिहार बाजार पहुंचा। जहां जालसाज महिलाओं द्वारा लड़के पक्ष के लोगों से अलग-अलग खातों में 80000 रूपया ट्रांसफर करा लिया गया। पैसा जमा कराने के बाद मंगलवार को लगभग 12 बजे सभी लोग मौके से फरार हो गए। काफी देर तक इंतजार करने के बाद फोन से संपर्क करने पर पुनः जालसाजों द्वारा 25 हजार रुपए की मांग किया गया।तब लड़का पक्ष के द्वारा थक-हारकर ठगी करने के संबंध में राजगढ़ पुलिस चौकी पर तहरीर दी गई। जिस पर मामले का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी अवधेश सिंह मय फोर्स भागलपुर गांव पहुंचे। जहां शादी के नाम पर आए दिन ठगी करने वाली महिलाओं ने लाठी डंडा लेकर पुलिस पर हमला करने पर उतारू हो ग‌ईं। चौकी प्रभारी की सूचना पर मड़िहान थाना के सब इंस्पेक्टर सर्वानंद सिंह महिला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और चार महिलाओं को गिरफ्तार कर मड़िहान थाने ले जाकर पूछताछ करते हुए कानूनी कार्रवाई में जुट गए हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *