विन्ध्याचल :- विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर माॅ गंगा महाआरती के तीसरे दिन सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुधीर राय शामिल हुए | आरती पुजन आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी व टीम द्वारा कराया गया | आरती पांच अर्चकों द्वारा संगीतमय माॅ गंगा की महाआरती उतारी गई, साथ में अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा व क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर राय द्वारा भी आरती उतारी गई, साथ में रिधि सिद्वी के रूप में माताये बहने इक्यावन के संख्या में थाली लेकर माॅ गंगा की आरती उतारी इस मौके पर मुख्य रूप से आर एफ के वरिष्ठ अधिकारी गण व थाना प्रभारी नीरज पाठक एस आई अखिलेश पांडेय आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी , जितेन्द्र मिश्रा, प्रशांत उपाध्याय, धीरज तिवारी, आनन्द तिवारी, दिनेश,गगन, बलवंत, रितिक, राहुल, हिमांशु व हजारों की संख्या में भक्त गण शामिल हुए |