गोरखपुर (उत्तर प्रदेश):-कोतवाली थाना क्षेत्र के एक दुकान पर सूचना के बाद ब्रांडेड कंपनी के मालिक पहुंचे जहां उन्हें अपने कंपनी के डुप्लीकेट पंखे मिले।हालांकि इस कंपनी के मालिक ने बताया कि अपने ब्रांड के प्रचार प्रसार के लिए हम करोड़ो रुपए का विज्ञापन देते है साथ ही सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन भी करते हैं और हमारी यह कंपनी कई दशकों पुरानी है। लेकिन कुछ लोग हमारे इस ब्रांडेड कंपनी के नाम से डुप्लीकेट माल बाजार में बेच रहे हैं जिसकी सूचना पर आज हम यहां पहुंचे हैं। कम्पनी के मालिक ने बताया कि हमने पुलिस को सूचना दे दी है लेकिन इन सबके बीच जो ग्राहक अच्छे पैसे देकर ब्रांडेड कम्पनी के सामान को खरीदता है लेकिन डुप्लीकेट समान की वजह से वो लोग कही ना कही ठगी का शिकार हो रहे हैं।