Dastak Hindustan

यूपी STF को मिली कामयाबी करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

 

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- फर्जी काल सेन्टर का भण्डाफोड़ मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के नाम पर धोखाधड़ी करके लगभग 200 लोगों से प्रीमियम जमा कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 03 जालसाज को किया गिरफ्तार एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के पास से लगभग 2.75 लाख मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के ग्राहकों का डेटा भी बरामद किया गया है। करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना अंकित सिंह व प्रिया सिंह जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ द्वारा 10,000-10,000 रु का पुरस्कार घोषित किया गया था। STF द्वारा गिरफ्तार किए गए अभ्युक्त 1.अंकित सिंह कुर्सी रोड़ थाना गुडम्बा लखनऊ, 2. प्रिया सिंह पत्नी अंकित सिंह गुडम्बा लखनऊ 3.अनुज गौड़ पुत्र राम कुमार नि0 ग्राम डिघवा शेर बहादुर सिंह थाना कैसरगंज जनपद बहराइच के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वरना पुलिस का कहना है कि मामले की विशेष जांच करके इन अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *