दिल्ली :- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नवरेह महोत्सव में कश्मीरी पंडितों को संबोधित किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हम (कश्मीरी पंडित) पिछले 3-4 दशकों से अपने ही देश में अपने घर से विस्थापित होने का खामियाजा भुगत रहे हैं। यह जरूरी है कि हम इस स्थिति में हार स्वीकार न करें और चुनौतियों का सामना करें।