विंध्याचल :- आगामी 2 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र के लिए जिला प्रशासन में मेला क्षेत्र में यात्री सुविधाओं के लिए तैयारी शुरू कर दी है | मां विंध्यवासिनी मंदिर परिक्रमा पथ में राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराए जा रहे | कार्य को तीव्र गति से कराया जा रहा है | वही परिक्रमा पथ में साफ-सफाई शुरू कराई जा रही है | मां विंध्यवासिनी मंदिर के पहुंचने वाले रास्ते कोतवाली गली पुरानी, वीआईपी- नई वीआईपी एवं पक्का घाट पर चौड़ी किए गए रास्ते को मंडल आयुक्त के निर्देश पर एक लेयर की सड़क तैयार किया जा रहा । क्षेत्र के अखाड़ा घाट गोदारा घाट पर अस्थाई शौचालय एवं अस्थाई पुलिया का कार्य शुरू किया गया है | अस्थाई शौचालय वस्त्र बदलने का स्थान अस्थाई पुलिया को क्षेत्र के कुल 7 प्रमुख घाटों पर बनाया जाएगा | वही घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए कार्य शुरू नहीं हो पाया है । गुरुवार को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह संयुक्त रूप से मेंला क्षेत्र का निरीक्षण करने के पश्चात स्टेट बैंक चौराहा स्थित प्रशासनिक भवन में बैठक कर सभी विभागों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए | मंडलायुक्त ने कहा, कि इस बार पिछले 10 वर्षों में से सबसे अधिक आने की संभावना बनी हुई है, इसलिए सभी विभागों को प्रत्येक नवरात्रि से ज्यादा व्यवस्था तैयार रखनी होगी ।