नई दिल्ली :- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संसद में पारित एक विधेयक के खिलाफ आज बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश की संसद में आज एक विधेयक लाया गया जिसका एकमात्र मकसद MCD का चुनाव रोकना है, इसका मकसद MCD में रिफॉर्म करना नहीं है। देश में पहली बार हो रहा है कि देश का PM एक नेता को रोकने के लिए संसद में कानून लेकर आ जाए ताकि चुनाव ही टाल दिया जाए।