लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में 25 मार्च का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। इस दिन योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करेंगे। इस बीच, सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर यह भी आई है, कि सिराथू से चुनाव हारने के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। यूपी में अगली सरकार से जुड़ा हर एक फैसला भाजपा काफी सोच-विचारकर उठा रही है। वह चुनाव के लिहाज से कोई गलती नहीं करना चाहती।