प्रयागराज(उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपराधी को कोतवाली तक बुलाने का एक नया तरीका सामने आया है। पुलिस प्रशासन ने रेप आरोपी के घर के सामने बुलडोजर लाकर खड़ा कर दिया। आरोपी 2 घंटे के अंदर कोतवाली आ गया। आपको बता दें यह मामला प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के पुलिस स्टेशन का है। एक व्यक्ति पर रेप का केस दर्ज था। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस प्रशासन ने उसको अपने ही अंदाज में कोतवाली तक बुला लिया है। अब उस पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।