नागपुर :- शिवसेना के नेता संजय राऊत ने कहा कि शिवसेना एक प्रखर हिंदूवादी पार्टी है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी हिंदूवादी आज भी है और कल भी रहेगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक विचारधारा का सवाल BJP से पूछना चाहिए। जब कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ BJP ने सरकार बनाई तब इनकी राजनीतिक विचारधारा कहां गई थी। उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसे कई सवाल हैं लेकिन मैं वो नहीं कहना चाहता।