सोनभद्र :- जनपद सोनभद्र के म्योरपुर ब्लाक के जरहा न्याय पंचायत के डोड हर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापिका सावित्री देवी के सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन न्याय पंचायत जरहा में किया गया उपस्थित लोगो खण्ड शिक्षा अधिकारी एस पी सहाय , अध्यापक-अध्यापिका शिक्षा मित्र और अनुदेशक सप्रेम भेट प्रदान कर बिदाई दी | इस अवसर पर सावित्री मैडम ने भावुक मन से कहा कि शिक्षा विभाग को नौकरी करते हुए छात्र – छात्राओं को शिक्षा देकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं | इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान डोड हर के पी पाल, पूर्व ग्राम प्रधान भागीरथी , मोहन मिश्रा , कौशल्या देवी, आरती शयामलता , विनोद कुमार पांडे ,अरविन्द दुबे, अखिलेश देव पांडे , राजेश सिंह , रामप्रसाद, एच के शाह समेत अनेक अध्यापक – अध्यापिका और अभिभावक मौजूद रहे |