प्रयागराज :- 17 पुलिस कर्मियों को एक साथ किया गया निलम्बित लगातार यह सूचना प्राप्त हो रही थी, कि कतिपय पुलिस कर्मी 30 दिवस या उससे अधिक समय से ग़ैर हाज़िर हो गए हैं | यही नहीं उन्होंने पुलिस विभाग को कोई सूचना भी नहीं दी थी | अनुशासनहीनता और मनमाने रवैए के इस प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है | इन सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके ख़िलाफ कठोरतम विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है | इन निलंबित 17 पुलिस कर्मियों में 03 दारोग़ा, 04 मुख्य आरक्षी और 10 आरक्षी शामिल हैं | संदेश साफ है, कि अनुशासनहीनता अपराधियों से सांठ गाँठ जनता से अभद्रता भ्रष्टाचार और मनमाना रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे कोई भी हो, एसएसपी प्रयागराज ने कहा |