Dastak Hindustan

चीन में विमान बोइंग 737 क्रैश हुआ 133 लोगों की मौत

चीन :- चीन में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है | समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, यहां एक यात्री विमान क्रैश हो गया है, जिसमें 133 लोग सवार थे | घटना देश के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में हुई है | . चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी ने बताया है कि बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में क्रैश हुआ है | विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आग का बड़ा गुबार देखा गया | चीनी मीडिया चैनल ने कहा कि बचाव दल को मौके पर भेजा गया | पड़ोसी देश चीन मे बड़ा हादसा यात्री विमान बोइंग 737 क्रैश हुआ 133 लोगों की मौत हुई |

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *