नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया को भारत का एक अहम भागीदार बताया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानंमत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच ऐतिहासिक वर्चुअल शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के बीच के संबंध को और गहरा करने के लिए कई कार्ययोजनाओं पर मुहर लगाई गई है और देशों के बीच व्यापार और रणनीतिक साझेदारी को लेकर कई अहम घोषणाएं की गई हैं। शिखर सम्मेलन में बोलते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, ”मेरे प्रिय मित्र स्कॉट, नमस्कार, आपने होली की शुभकामनाएं दीं, आपने चुनावी जीत की शुभकामनाएं दी, इसके लिए आपका बहुत बहुत आभारी हूं। क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में आई बाढ़ के कारण जान माल की क्षति के लिए मैं सभी भारतवासियों की तरफ से संवेदनाएं प्रकट करता हूं। हमारी पिछली वर्चुअल समिट के दौरान, हमने अपने संबंधों को कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप का रूप दिया था और मुझे प्रसन्नता है, कि हम दोनों देशों के बीच वार्षिक समिट का आयोजन कर रहे हैं, इससे, हमारे संबंधों की नियमित रिव्यू की स्ट्रक्टरल व्यवस्था तैयार होगी”।