मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश):- राजगढ स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की लड़की को पड़ोसी गांव के युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर लड़की के पिता ने राजगढ़ पुलिस चौकी में देकर लड़की को वापस लाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की को क्षेत्र के भागलपुर गांव का रहने वाला युवक अपने प्रेमजाल में फसाकर किशोरी को साथ लेकर घर से फरार हो गया है। लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है, कि लगभग दो माह पहले युवक किशोरी को बहका फुसलाकर अपने घर ले गया था। जिसकी जानकारी होने पर परिजन ग्रामीणों के साथ युवक के घर पहुंचकर लड़की को वापस ले आए थे। परंतु 19 मार्च को पुनः वही युवक किशोरी को अपने साथ भगा ले गया। युवक का घर पर पता किया गया। परंतु युवक व युवती घर पर नहीं मिले। जिससे किशोरी के परिजनों ने राजगढ़ पुलिस चौकी में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए, किशोरी को ढूंढने की मांग किया है। वही मड़िहान कोतवाली निरीक्षक शैलेश कुमार राय ने बताया की मुझे ऐसे किसी प्रकरण की जानकारी नहीं है।