नई दिल्ली :- गौरतलब है, कि यूक्रेन को लेकर रूस और पश्चिमी देशों के बीच छिड़े तनाव को लेकर भारत ने अब तक किसी का पक्ष नहीं लिया है, हालांकि भारत की तरफ से युद्ध को खत्म करने और बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की मांग की जाती रही है | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त देश में चौतरफा चुनौतियों का सामना कर रहे हैं | विपक्ष के साथ-साथ उनकी अपनी पार्टी के सांसदों ने भी उनकी खिलाफत शुरू कर दी है | इस बीच रविवार को खैबर पख्तूनख्वा के मलकंद इलाके में एक सार्वजनिक सभा के दौरान इमरान खान ने भारत की तारीफ शुरू कर दी पाक पीएम ने विपक्ष को गलत नीतियों पर घेरते हुए हिंदुस्तान की विदेश नीति को लोगों के हित की नीति करार दिया | इतना ही नहीं उन्होंने बड़े देशों के विवाद में भारत को इशारों में तटस्थ तक कह दिया क्या रहा इमरान का बयान इमरान खान ने रैली के दौरान कहा साथ वाला हमारा मुल्क है | हिंदुस्तान मैं आज हिंदुस्तान को दाद देता हूं | इन्होंने हमेशा आजाद विदेश नीति रखी है, आज हिंदुस्तान उनके साथ (बड़ी ताकतों के साथ) मिला हुआ है | उनके साथ अलायड है इमरान ने आगे कहा हिंदुस्तान क्वाड के अंदर अमेरिका का सहयोगी है, और अपने आप को कहता है कि मैं न्यूट्रल हूं रूस से तेल मंगवा रहा है जबकि प्रतिबंध लगे हैं क्योंकि हिंदुस्तान की नीति अपने लोगों की नीति है | पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा, कि उनकी विदेश नीति भी पाकिस्तान के लोगों के पक्ष में होगी। संसद में अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले जनसमर्थन ला रहे खान ने कहा, ‘मैं किसी के आगे नहीं झुका और न ही अपने देश को झुकने दूंगा। इमरान खान के बयान ऐसे समय में आए हैं, जब वह अपनी सरकार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे हैं, जो 2018 में सत्ता में आने के बाद से उनकी सबसे कठिन परीक्षा बन रही है।