ट्यूनीशिया :- ट्यूनीशिया में एक प्रवासी जहाज में निवास करने वाले लोगों की तबाही के कारण जिंदगी उथल-पुथल हो गई है। ट्यूनीशियाई रेड क्रीसेंट के प्रमुख मोंगी स्लिम के अनुसार बच गये लोगों ने बताया कि जिनकी मौत हुई, उन्हें नौका के भंडारण कक्ष में रखा गया था। उन्होंने दूसरों की तुलना में तस्करों को कम भुगतान किया था और नौके के इंजन में आग लगने पर उनका दम घुट गया। जहाज के पलटने से 35 अन्य लोगों की डूबने की आशंका जताई जा रही है। जहाज पलटने से मरने वालों की संख्या अब तक 25 बताई गई है।