मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश):- मुरादाबाद में पशुओं की हत्या को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। एक समूह प्रतिबंधित पशुओं को मारकर उनका मांस बेच देता है। रामपुर के एएसपी संसार सिंह ने बताया कि टांडा पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरादाबाद की तरफ से एक स्विफ्ट कार में कुछ बदमाश प्रतिबंधित पशु का मांस मुरादाबाद से सैदनगर रामपुर की तरफ लाएंगे। इस सूचना पर मुरादाबाद बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की। सुबह 7 बजे एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। गाड़ी को बदमाश भगाने लगा और गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से जवाबी कार्यवाही की गई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे गिरफ़्तार किया गया। बदमाश ने बताया कि उसके 4 साथी और हैं, सभी ने मिलकर प्रतिबंधित पशु की हत्या की थी। 5 किलो मांस बरामद हुआ है।