पटना (बिहार):- बिहार की सियासत में चल रही अटकलों के बीच एनडीए गठबंधन ने साफ कर दिया है कि सीट बंटवारे को लेकर किसी भी तरह का मतभेद नहीं है। जदयू नेता संजय झा ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर गठबंधन के हर पहलू पर है और सभी निर्णय आपसी सहमति से लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने को तैयार है और विपक्ष को निराशा हाथ लगेगी।
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी यह स्पष्ट किया कि एनडीए में सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है और बहुत जल्द इसका औपचारिक एलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जदयू लोजपा राम और हम पार्टी के बीच पूरी तालमेल है और सभी दल एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उनका कहना था कि बिहार की जनता विकास और स्थिरता चाहती है और एनडीए वही भरोसेमंद विकल्प है जो यह सुनिश्चित कर सकता है।
संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने पिछले वर्षों में जो प्रगति की है उसे आगे बढ़ाने का काम एनडीए ही करेगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अफवाहें फैला रहे हैं वे खुद असमंजस में हैं क्योंकि एनडीए के अंदर कोई असंतोष नहीं है।
एनडीए के नेताओं के इन बयानों से यह साफ हो गया है कि गठबंधन के भीतर एकजुटता बरकरार है और सभी दल चुनावी तैयारी में पूरी तरह जुट चुके हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कब होती है और कौन किस सीट से मैदान में उतरता है।






Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114