नई दिल्ली:- इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने आरआरबी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है जो 21 सितंबर 2025 को समाप्त होगी। इस भर्ती अभियान के तहत आईबीपीएस विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल-I, II, और III के पदों पर भर्ती करेगा।
कुल रिक्तियां और पद
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2025 के तहत कुल 13217 रिक्तियां हैं, जिनमें ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के 7972 पद, ऑफिसर स्केल-I के 3907 पद, ऑफिसर स्केल-II के 1158 पद और ऑफिसर स्केल-III के 199 पद शामिल हैं।
आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां
उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू होकर 21 सितंबर 2025 तक चलेगी। परीक्षा की तिथियां इस प्रकार हैं:
– प्रारंभिक परीक्षा: नवंबर-दिसंबर 2025
– मुख्य परीक्षा: दिसंबर 2025-फरवरी 2026
– साक्षात्कार: जनवरी-फरवरी 2026
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये है जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये है।
पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा ऑफिस असिस्टेंट के लिए 18-28 वर्ष, ऑफिसर स्केल-I के लिए 18-30 वर्ष ऑफिसर स्केल-II के लिए 21-32 वर्ष और ऑफिसर स्केल-III के लिए 21-40 वर्ष है।
वेतन संरचना
पदों के अनुसार वेतन संरचना इस प्रकार है :
– ऑफिसर स्केल-I: 60,000 – 61,000 रुपये
– ऑफिसर स्केल-II: 75,000 – 77,000 रुपये
– ऑफिसर स्केल-III: 80,000 – 90,000 रुपये
– ऑफिस असिस्टेंट: 35,000 – 37,000 रुपये
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना पढ़ें और आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114