हापुड़ (उत्तर प्रदेश)- हापुड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें डॉक्टर सुमित वर्मा नामक चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर फ्लाईओवर के पास हुआ, जब डॉक्टर सुमित की कार डिवाइडर पार करते हुए दूसरी दिशा में जा घुसी और सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर से भीषण टक्कर हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डॉक्टर सुमित वर्मा अपनी कार से कहीं जा रहे थे कि इसी दौरान उन्हें संभवतः नींद की झपकी आ गई। वाहन की गति तेज थी और झपकी के चलते कार असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चली गई, जहां सामने से आ रहे कैंटर से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और डॉक्टर सुमित वर्मा कार में ही फंसे रह गए है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल डॉक्टर को कार से बाहर निकालकर पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर सुमित वर्मा खुद भी CHC सिखेड़ा में चिकित्सक के पद पर तैनात हैं। हादसे के समय वे अपनी ड्यूटी पर ही जा रहे थे या कहीं अन्यत्र, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर लेकिन स्थिर बताया है। सिर, छाती और पैरों में चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मौके से कैंटर और कार दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। कैंटर चालक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि दुर्घटना का मुख्य कारण कार चालक की ओर से नियंत्रण खोना और झपकी आना रहा। कैंटर चालक की गति या लापरवाही की भूमिका की जांच अब भी की जा रही है।घटना के बाद कुचेसर फ्लाईओवर पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। तकरीबन 1 घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में व्यवस्थित किया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि यदि वाहन धीमी गति से होते या सड़क पर रिफ्लेक्टर लगे होते, तो शायद इतनी गंभीर टक्कर टल सकती थी। इस दुर्घटना की खबर जैसे ही चिकित्सक समुदाय में फैली, सभी सहयोगी डॉक्टरों में चिंता की लहर दौड़ गई। CHC सिखेड़ा के कर्मचारियों ने कहा कि डॉ. सुमित वर्मा एक समर्पित और मेहनती डॉक्टर हैं, और उनका इस तरह से घायल होना हम सभी के लिए दुखद है। कई वरिष्ठ अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचकर उनकी कुशलता की जानकारी ली है।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114