वाशिंगटन (अमेरिका): नौ महीने से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रह रहीं भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर आज यानी 18 मार्च 2025 को पृथ्वी पर लौटने वाले हैं। नासा और स्पेसएक्स ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
कैसे होगी वापसी?
सुनीता और बुच स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान से पृथ्वी पर लौटेंगे। उनके साथ निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी होंगे। नासा ने इस वापसी का लाइव कवरेज देने की भी घोषणा की है।
मौसम रहेगा अहम फैक्टर
फ्लोरिडा तट के पास लैंडिंग की योजना है लेकिन मौसम की स्थिति महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यदि हालात अनुकूल नहीं रहे तो मिशन को टाल दिया जा सकता है। नासा और स्पेसएक्स ने मौसम, समुद्र की स्थिति और रिकवरी टीम की तत्परता का आकलन किया है।
सुनीता विलियम्स ने जताया मस्क और ट्रंप का आभार
इस ऐतिहासिक मिशन से पहले, सुनीता विलियम्स ने स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति आभार जताया। मस्क द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, “जल्द ही लौट रही हूं, मेरे बिना कोई योजना मत बनाना!”
क्यों थी वापसी में देरी?
इस मिशन की वापसी पहले तय समय पर नहीं हो सकी थी क्योंकि स्पेसएक्स के क्रू-10 मिशन के सुरक्षित ISS से जुड़ने का इंतजार किया जा रहा था। अब जब नया क्रू स्टेशन पर पहुंच गया है, सुनीता और उनकी टीम की घर वापसी का रास्ता साफ हो गया है।
अब सबकी निगाहें इस ऐतिहासिक वापसी पर टिकी हैं जो नासा और स्पेसएक्स के लिए एक और बड़ी सफलता साबित हो सकती है।