Dastak Hindustan

विशाल ददलानी का सरकार पर वार, समय रैना के साथ आए नजर

मुंबई:- मशहूर सिंगर और संगीतकार विशाल ददलानी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया से जुड़ी विवादित घटना का जिक्र किया। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर इन दोनों को टारगेट करने के बजाय सरकार पर तंज कसा और ऑनलाइन कंटेंट पर बढ़ते नियंत्रण को लेकर अपनी चिंता जाहिर की।

सरकार हमारी आजादी छीन रही है
विशाल ददलानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा “यह सब पाखंड और बकवास है। सरकार ऑनलाइन कंटेंट पर कंट्रोल करना चाहती है और इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। टीवी पर दिखाई जाने वाली नफरत के कारण जनता अपनी आजादी खो रही है।”

महाकुंभ भगदड़ का दिया हवाला
इसके अलावा उन्होंने हाल ही में महाकुंभ में मची भगदड़ और उसमें हुई मौतों का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा “कुंभ में भगदड़-मौतें क्या हैं? समझे?” उनका इशारा शायद सरकार की लापरवाही की ओर था।

गौरतलब है कि विशाल ददलानी पहले भी सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते रहे हैं। वह सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करने के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी उन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *