नई दिल्ली:- जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कई यात्री एग्जिट गेट फांदकर बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। यह घटना 13 फरवरी 2025 की शाम की है जब शब-ए-बारात के मौके पर स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
इस मामले में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सफाई देते हुए कहा कि स्टेशन पर सुरक्षाकर्मी और अन्य स्टाफ मौजूद था जिससे हालात कभी भी बेकाबू नहीं हुए। थोड़ी देर बाद स्टेशन पर स्थिति सामान्य हो गई।
अब दिल्ली पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज कर ली है और CCTV फुटेज के जरिए गेट फांदने वाले यात्रियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।