Dastak Hindustan

बैंकों में लावारिस पड़े हैं हजारों करोड़ रुपये, कहीं ये आपके बुजुर्गों का पैसा तो नहीं यहां जानें कैसे चेक करें

( नई दिल्ली): UDGAM पोर्टल पर जाकर आप आसानी से लावारिस राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप udgam.rbi.org.in पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करें।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार देश के बैंकों में लावारिस राशि का आंकड़ा 78,213 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह राशि पिछले साल की तुलना में 26 फीसदी ज्यादा है। यह स्थिति चिंताजनक है क्योंकि यह दिखाती है कि कई लोग अपने बैंक खातों में जमा राशि को भुला चुके हैं या उनके पास कोई दावेदार नहीं है।

लावारिस राशि क्या  होती है?

लावारिस राशि वे पैसे होते हैं जिनका कोई दावेदार नहीं होता। जब कोई व्यक्ति अपने बैंक खाते में 10 साल तक कोई लेनदेन नहीं करता है तो उस खाते में जमा राशि को लावारिस माना जाता है।यह स्थिति तब उत्पन्न होती है जब खाताधारक की मृत्यु हो जाती है या वे अपने पैसे को भुला देते हैं।

किसके पैसे है ये?

अब सवाल यह उठता है कि क्या इनमें से कोई राशि आपके परिवार के सदस्यों की हो सकती है? क्या आपके दादा-दादी या किसी अन्य परिजन ने बैंक में पैसे जमा किए थे जो अब लावारिस हो गए हैं? यह जानने के लिए RBI ने UDGAM नामक एक पोर्टल विकसित किया है।जहां आप आसानी से अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UDGAM पोर्टल का  इस्तेमाल कैसे करें?

UDGAM पोर्टल पर जाकर आप आसानी से लावारिस राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप udgam.rbi.org.in पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करें।फिर अपना नाम मोबाइल नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा  उसे दर्ज करें। फिर  अकाउंट होल्डर का नाम  बैंक का नाम और आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड या वोटर आईडी की जानकारी दर्ज करें।अगर कोई लावारिस राशि मिलती है तो संबंधित बैंक से संपर्क करें।

क्या  करें अगर आपको लावारिस राशि मिले?

अगर आपको UDGAM पोर्टल पर लावारिस राशि मिलती है। तो आपको अपने पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ के साथ संबंधित बैंक में संपर्क करना होगा। इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है।लेकिन यह सुनिश्चित करेगा कि आप अपने हक की राशि प्राप्त कर सकें।

दरअसल, सरकार इस बढ़ती हुई लावारिस राशि को लेकर गंभीर है और इसके समाधान के लिए अलग-अलग तरह के उपाय कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स के संबंध में नए नियम पेश किए हैं। ताकि इन पैसों का सही इस्तेमाल किया जा सके।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *